कदमा थाना क्षेत्र के रामनगर में प्रेम प्रसंग में बुधवार की रात दो पक्षों में मारपीट हुई है। इस मारपीट में दो युवक घायल हुए हैं। घायलों का इलाज साकची के एमजीएम अस्पताल में कराया गया। कदमा थाना क्षेत्र के रामनगर 6 नंबर रोड में यह मारपीट हुई है। घायल अभिजीत चटर्जी ने बताया कि उसका मोहल्ले की ही एक युवती से प्रेम संबंध है। अब दूसरा युवक विकास भी उससे प्रेम करने लगा है। अभिजीत चटर्जी ने बताया कि बुधवार की रात वह युवती के घर के बाहर खड़ा हुआ था। तभी विकास आ गया और उसने कहा कि यहां क्यों खड़े हो। इसी बात पर विवाद हो गया और विकास व गोविंदा चालक ने अभिजीत चटर्जी की पिटाई कर दी। विकास कड़ा पहने हुए था। इससे अभिजीत के सर पर चोट लगी है। सर फट गया है। खून से लहूलुहान हालत में अभिजीत को एमजीएम पहुंचाया गया। जबकि, विकास का कहना है की युवती उसके वाइफ की बड़ी बहन है। उसका आरोप है कि अभिजीत ने युवती पर हाथ छोड़ दिया था। युवती के शोर मचाने पर वह मदद के लिए पहुंचा और इसी बात को लेकर अभिजीत से झगड़ा हुआ। विकास का आरोप है कि अभिजीत ने उसे मारा है। इससे वह घायल हो गया है। घटना की जानकारी कदमा थाना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।