कांड्रा पंचायत की निर्वतमान मुखिया संकरी सिंह सरदार ने आज अपने तमाम समर्थकों के साथ गम्हरिया अंचल कार्यालय में अंचल अधिकारी मनोज कुमार के सामने नामांकन किया है। अपने समर्थकों के साथ आई संकरी सिंह सरदार का आत्मविश्वास काफी ज्यादा बढ़ा हुआ देखा जा रहा है; गौरतलब है कि समर्थकों में ज्यादातर महिलाओं ने बढ़ चढ़कर नामांकन कार्यक्रम में भाग लिया है। 6 साल से महिला शक्ति का पर्याय बन चुकी संकरी सिंह सरदार ने अपने नामांकन के बाद बचे हुए योजनाओं को त्वरित संपन्न कराने की बातें कही हैं।
रिपोर्टर कांड्रा से दयाल लायक