रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
ग्राम पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में बुंडू अनुमंडल के चार प्रखंडों बुंडू, तमाड़, सोनाहातु और राहे में चुनाव होना है । चुनाव तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए मंगलवार को राँची डीसी छवि रंजन बुंडू पहुँचे । डीसी के साथ चुनाव कोषांग के सभी जिला पदाधिकारी भी मौजूद थे । डीसी ने निष्पक्ष, शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिये । सभी पदाधिकारियों को कार्यभार भी दिया । बुंडू के पतरा टोली स्थित बालिका उच्च विद्यालय को बज्र गृह सह मतगणना केंद्र के रुप में चयन किया गया है । डीसी बालिका उच्च विद्यालय भी गए। सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।