जमशेदपुर के पूर्वी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जेम्को आजाद बस्ती इलाके में पानी की व्यवस्था नही होने से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं, क्षेत्र के चापाकल खराब पड़े है और इसे ठीक करने वाला कोई नही है ।
क्षेत्र के लोगों के अनुसार इलाके में पांच सरकारी चापाकल है जो खराब पड़े है वहीं एक डीप बोरिंग है वो भी खराब पड़ा है, जब इसकी शिकायत जमशेदपुर अक्षेस से की जाती है तो गोल मोल जवाब लोगों को मिलता है , साथ ही कई बार कंप्लेन करने के बावजूद इसे दुरुस्त नही किया जा रहा है, ऐसे में स्थानीय दूर दराज इलाकों से पानी लाने को विवश है, लोगों के अनुसार ड्यूटी से थक हार कर जब घर वापस पहुँचते है उसके बाद घर का पूरा पानी दूर दराज इलाकों से लाना पड़ता है जिससे वे परेशान है , और सरकारी अधिकारी इस समस्या का समाधान भी नही कर रहे हैं ।