महात्मा गांधी मेडिकल मेमोरियल कॉलेज में एफएमटी फॉरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी विभाग में पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट की 3 सीट बढ़ाई जाएगी। इसके लिए मंगलवार को नेशनल मेडिकल कमीशन की एक सदस्यीय टीम ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज और एमजीएम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। एनएमसी की तरफ से आए मुंबई के लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डॉक्टर हेमंत करकरे ने पहले डिमना स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। यहां फॉरेंसिक मेडिसिन टैक्सीलोजी विभाग का बारीकी से जायजा लिया गया। इसके बाद डॉ हेमंत करकरे साकची के एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने अधिकारियों से मुलाकात करने के बाद इमरजेंसी, आर्थो वार्ड, बर्न वार्ड, ओपीडी, ब्लड बैंक, मेडिसिन वार्ड आदि का जायजा लिया और व्यवस्था देखी। पत्रकारों से बात करते हुए एनएमसी की तरफ से आए डॉ हेमंत करकरे ने कहा कि वह नेशनल मेडिकल कमीशन के निर्देश पर यहां निरीक्षण करने आए हैं। उन्होंने जो देखा है वह अपनी गोपनीय रिपोर्ट बनाकर एनएमसी को भेजेंगे। एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने नेशनल मेडिकल कमीशन को फॉरेंसिक मेडिसिन टैक्सीलो क्षजी विभाग में पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट की 3 सीट बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था और अनुमति मांगी थी। इसी को देखते हुए नेशनल मेडिकल कमीशन ने अपनी टीम भेजकर निरीक्षण करवाया है। उन्होंने कहा कि नेशनल मेडिकल कमीशन की हरी झंडी मिलने के बाद एमजीएम मेडिकल कॉलेज में फॉरेंसिक मेडिसिन एंड टैक्सीलोजी डिपार्टमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन की 3 सीटें बढ़ा दी जाएगी।