सरायकेला खरसावां जिला के टास्क फ़ोर्स द्वारा इचागढ़ थाना क्षेत्र में अवैध बालू उठाव को लेकर बीते देर रात छापेमारी की गई जिसमें 14 हाईवा ट्रक एवं ट्रैक्टर जप्त किया गया हालांकि इचागढ़ थाना परिसर में 6 ही हाईवा ट्रक है एवं रुगड़ी बाजार टिकर तक बाकी आठ हाईवा ट्रक बालू के साथ खड़ी है चालक सड़क पर गाड़ी खड़ी कर भाग गया कार्रवाई से बालू माफिया में हड़कंप मच गया है और क्षेत्र में सनसनी का माहौल बना है हालांकि अभी तक आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है सूचना है कि पुलिस निरीक्षक एवं इचागढ़ थाना प्रभारी डीआईजी के निर्देश पर छापामारी हुई है इचागढ़ थाना क्षेत्र के जरगोडीह,बिरडीह,सोड़ो स्वर्णरेखा नदी सपारुम,बबुनडीह पोयलोंग घाट मैं प्रतिदिन200 सौ से 300 हाईवा ट्रक्स बालू का उठाओ होता है जिसमें सरकार को लाखों रुपया राजस्व का नुकसान होता है अवैध बालू लोड हाइवा ट्रक को बिना रोक-टोक से पार कराने के लिए प्रति हाईवे ट्रक से पंद्रह सौ रुपया अलग से वसूली होती है जो रुपया वसूली करता है वह गाड़ी मालिक एवं ड्राइवर को बताते हैं कि पुलिस नेता प्रेस को मैनेज किया जाता है सूचना के अनुसार डीआईजी सोमवार को पंचायत चुनाव को लेकर चांडिल अनुमंडल में दौरा में थे अजय लिंडा जिसको लेकर चांडिल पुलिस प्रशासन ने डीआईजी अजय लिंडा को जार गौरी घाट में बालू पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 हाईवा एवं तीन ट्रैक्टर को जप्त कर एक बड़ी सौगात दीया बता दें कि कला जिला के इचागढ़ कुकड़ू और चांडिल में अवैध बालू का भंडारण और कारोबार दोनों खुलेआम चल रहा है जिसे लेकर बालू माफिया की तिजोरी भर रही है वही सूचना तंत्र को मजबूती से काम करने वाले प्रशासन के लोग मुखबीर का काम कर रहे हैं बता दें कि जिला प्रशासन की पोस्ट पर पहुंचते ही उससे पूर्व ही बालू माफिया को आने की सूचना मिल जाती है और टॉप फॉर केवल गाड़ियों का निशान देखकर वापस चली जाती है पर चांडिल अनुमंडल जार गोडी बालू घाट मैं रविवार को कार्रवाई करते हुए 14 हाईवा और तीन ट्रैक्टर को जप्त कर डीआईजी को सौगात दी
रिपोर्टर कांड्रा से दयाल लायक|