—– सभी ग्रामीणों ने सब इंस्पेक्टर सन्नी टोप्को कि की काफी सराहना, कहां हर थाने में हो ऐसे ही जांबाज पुलिस अफसर
(ब्रेकिंग न्यूज़)…..
(जिला ब्यूरो चीफ- सुमन मोदक) सरायकेला: सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला- खरसावां मुख्य मार्ग पर गोविंदपुर मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों एवं पुलिस के मदद से दोनों घायलों को पेट्रोलिंग गाड़ी से ही सराय किला सदर अस्पताल लाया गया. जहां दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया गया। वहीं घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बाइक संख्या JH05 CJ- 0215 पर सवार दो युवक मोती लाल पूर्ति और सिंहराय सोय खरसावां के बड़ाबंबो से सरायकेला थाना अंतर्गत पोड़ाडीह गांव आ रहे थे. कि इसी दौरान गोविंदपुर के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए. जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए पहले सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया. जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों युवकों को एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. बता दें कि घटना की सूचना पर सरायकेला थाने में पदस्थापित सन्नी टोप्पो घटनास्थल पर तत्काल पहुंचे जहां समय पर एम्बुलेंस नहीं पहुंचने पर उन्होंने अपने पुलिस टीम के साथ तत्काल पुलिस पेट्रोलिंग की गाड़ी से दोनों घायलों को सरायकेला अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं इधर सब इंस्पेक्टर सन्नी टोप्पो ने बताया कि फिलहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।