जमशेदपुर में कदमा के रामनगर निवासी 49 साल की श्रीमति अंजलि प्रामाणिक नामक युबती जमीन में गिर जाने की दौरान कमर से पैर की जॉइंट टूट जाती है! उसकी इलाज के लिए करीव 1.5 से 2.0 लाख़ रुपये की सक्त आवश्यकता थी! लेकिन एक गरीब के लिए इतनी मोटी रकम जुगाड़ करना सम्भब नही थी! लेकिन राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण (भारत) को सुचना प्राप्त के साथ ही राष्ट्रीय सचिव प्रांतिक कुमार दास जी , जिला अध्यक्ष कपूर दास, जिला उपाध्यक्ष सौमित्र सरकार, नागर अध्यक्ष देबाशीश चंद्र, नगर महिला अध्यक्ष संध्या सेन, जिला मंत्री भागीरथ एबं पूरा टीम मिलकर जल्दी से आयुष्मान भारत के कार्ड बनवाकर ( जो कार्ड उनका पास नही था) निशुल्क इलाज करवाया एवं हॉस्पिटल में इलाज का दौरान मरीज के मनोबल बड़ाने एवं मेडिकल टीम से बात करने में हमारा टीम सक्रिय रहा!
राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण (भारत) एक ही संकल्प हे भ्रस्टाचार मुक्त भारत के साथ गरीव एवं जरूरतमंदों के साथ भी हमेशा रहना ! साथ ही साथ भारत सरकार एवं झारखण्ड सरकार को बहुत बहुत शुक्रिया अदा करते है की इस अयुष्मान भारत का इलाज के माध्यम से गरीब अपना जीवन पुनः प्राप्त कर पा रहे है.