चांडिल। अनुमंडल क्षेत्र में होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राज कमल एवं एसपी आनंद प्रकाश ने चांडिल अनुमंडल कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक किए। इस मौके पर सामान्य प्रेक्षक अर्चना मेहता भी उपस्थित थी। बैठक में डीसी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदान और मतगणना को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया। डीसी ने चांडिल पॉलिटेक्निक कॉलेज के बनने वाले स्ट्रॉन्ग रूम का भी निरीक्षण किया। डीसी ने पॉलिटेक्निक कॉलेज में गंदगी को देखकर भड़क गए तथा कल तक इसे सफाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने पदाधिकारियों को स्ट्रॉन्ग रूम मे प्रखंड वार स्ट्रॉन्ग रूम लिखने का भी निर्देश दिया। डीसी ने कहा की चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में मतदानकर्मियों और मतदाताओं की सुरक्षा तथा शांतिपूर्ण मतदान हमारी प्राथमिकता है।अनुमंडल में कुल 654 बूथ 392 भवन में संचालित होंगी। मतदानकर्मियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए कुल 36 क्लस्टर बनाए गए है।बैठक में चांडिल और सरायकेला एसडीओ, चांडिल एसडीपीओ समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे।