मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 18 के रहने वाले ऑटो चालक मोहम्मद अनीस को ससुराल वालों ने रविवार को दोपहर बाद जमकर पीटा। मोहम्मद अनीस का शनिवार को अपनी पत्नी मुस्कान परवीन से झगड़ा हुआ था। इसके बाद मुस्कान परवीन अपने मायके चली गई थी। मोहम्मद अनीस ने अपने पिता से कहा कि वह अब मुस्कान परवीन को नहीं रखेगा। इस पर उसके पिता ने समझाया कि इमारत ए शरिया में वह दोनों के बीच समझौता करा देंगे। पिता ने बताया कि वह इमारत ए शरिया गए थे। वहां पता चला कि अभी इमारत ए शरिया बंद है। ईद के बाद इमारत ए शरिया का कार्यालय खुलेगा तो समझौता कराया जाएगा। ऑटो चालक के पिता ने बताया कि रविवार को दोपहर बाद लगभग 3:00 बजे मुस्कान परवीन के भाई सूरज और चांद समेत पांच लोग आए। मुस्कान की मां भी थी। सभी ने अनीस को मारपीट कर घायल कर दिया है। अनीस को इलाज के लिए साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। अनीस की शादी साढ़े 3 महीना पहले हुई थी। उसकी ससुराल जाकिर नगर रोड नंबर 6 में है।