मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 15 में नेचर पार्क के पास शनिवार की शाम एक इनोवा कार ने पारडीह के रहने वाले ट्यूशन टीचर काजोल कुमार पोती को टक्कर मार दी। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद इनोवा कार चालक थोड़ी दूर आगे जाकर रुका और फिर घटनास्थल पर घायल ट्यूशन टीचर को दूर से देखने के बाद कार लेकर फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना को अंजाम देने वाली कार का रंग सफेद था। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। ट्यूशन टीचर को माथे पर चोट लगी है। इसके अलावा बांया हाथ फ्रैक्चर हो गया है। स्थानीय लोगों ने लहूलुहान हालत में ट्यूशन टीचर को आटो के जरिए इलाज के लिए साकची के एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर ट्यूशन टीचर की पत्नी कल्पना पोती अपने बेटे के साथ एमजीएम अस्पताल पहुंची। उन्होंने बताया कि ट्यूशन टीचर रोज मानगो के रोड नंबर 14 में ट्यूशन पढ़ाने आते हैं। शनिवार की शाम को वह ट्यूशन पढ़ाकर घर वापस जा रहे थे। वह नेचर पार्क तक पैदल आए। नेचर पार्क से उन्हें ऑटो पकड़ना था। लेकिन, नेचर पार्क पहुंचने से थोड़ा पहले ही इनोवा कार ने उन्हें टक्कर मार दी।