जमशेदपुर: जमशेदपुर पोटका विधायक संजीव सरदार ने छोटे बच्चों के बीच बांटा फुटबॉल, फुटबॉल पाकर बच्चे हुए काफी खुश।
अचानक स्थानीय गांव के छोटे बच्चे पोटका विधायक संजीव सरदार के कार्यालय पहुँचे,जहाँ बच्चों ने विधायक से फुटबॉल का मांग किया वहीं विधायक ने तत्काल बच्चों के लिए फुटबॉल की व्यवस्था किया और बच्चो को अपने हांथो दिया ताकि बच्चे अच्छे से फुटबॉल खेल सकें। …..मैं बता दूँ विधायक संजीव सरदार ने हमेशा बच्चो को खेल के प्रति जागरूक और प्रोत्साहन करते आ रहें ताकि क्षेत्र के बच्चे एक अच्छे खेलाड़ी बन सकें।
*रिपोर्ट….बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*