जमशेदपुर के चाकुलिया प्रखण्ड में आंगनबाड़ी सेविकाओं को मानदेय और पोषाहार का पैसा नही मिलने से सेविका और साहियाक ने रैली निकाल कर विरोध जताया।
वहीं आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका ने कहा कि अक्टूबर से आज तक मानदेय और पोषहार का राशि भी नही मिला जिससे काफी दिक्क्क्त हमलोगों को सेंटर चलाने में हो रही हैं।
*रिपोर्ट….बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*