टाटानगर से चलकर बादाम पहाड़ जाने वाली सबसे पुरानी लाइन में विद्युतीकरण हो जाने के बाद आज इलेक्ट्रिक इंजन एम यू लोकल को सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक मंगल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन किया रवाना

Spread the love

टाटानगर से चलकर बादाम पहाड़ जाने वाली सबसे पुरानी लाइन में विद्युतीकरण हो जाने के बाद आज इलेक्ट्रिक इंजन एम यू लोकल को सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक मंगल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन रवाना किया, इस दौरान रेलवे के सीनियर डीसीएम समेत रेल कर्मचारी व पार्टी कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद थे.

वही उद्घाटन समारोह में चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल हुए, सांसद विद्युत वरण महतो ने ऐतिहासिक पल के लिए देश के प्रधानमंत्री, रेल मंत्रालय, टाटानगर रेल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया, उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री की दूरगामी सोच के कारण आज रेलवे का कायाकल्प हो रहा है बढ़ते ट्रैफिक को देखकर यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई कदम उठाए जा रहे हैं उन्होंने कहा टाटानगर बादाम पहाड़ लाइन सबसे पुरानी लाइन है 1911 से यहां ट्रेनों का परिचालन हो रहा है जिस तरह से डीजल का खपत हो रहा है उसे ध्यान में रखते हुए विद्युतीकरण किया जाना एक सराहनीय कदम है उन्होंने टाटानगर बादाम पहाड़ लाइन में डबल लाइन किये जाने की बात कहते हुए रेल मंत्रालय से आग्रह किया कि जल्द से जल्द इस लाइन को डबल लाइन किया जाए ताकि ओडिशा के भुवनेश्वर भी इस लाइन के माध्यम से आसानी से जाया जा सके

उद्घाटन समारोह में शामिल विधायक मंगल कालिंदी नदी इस लाइन में इलेक्ट्रिक इंजन की शुरुआत किए जाने पर रेल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया साथ ही उन्होंने कहा कि रेलवे के क्षेत्र में बड़ी घनी आबादी निवास करती है जो कि जुगसलाई विधानसभा के अंतर्गत आता है उस स्थान में मुख्य सड़क का जीर्णोद्धार किया जाना बहुत जरूरी है जिसके लिए राज्य सरकार ने फंड भी आवंटित कर दिया है पर रेलवे द्वारा एनओसी नहीं मिलने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिस तरह से रेलवे द्वारा बदाम पहल लाइन में विद्युतीकरण कर सराहनीय कार्य किया गया है उन्होंने मांग की कि उसी तरह से जुगसलाई क्षेत्र के गरीब नवाज कॉलोनी से पार्वती श्मशान घाट तक मुख्य सड़क का जीर्णोद्धार किया जाए जिसके लिए रेलवे जल्द से जल्द एनओसी दे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *