सामाजिक संस्था युवा जमशेदपुर के स्टेक होल्डर्स की शुक्रवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में नवगठित नेटवर्क के प्रतिनिधि एवं जिले के विभिन्न संस्थाओं के 40 प्रतिनिधि उपस्थित थे. आरंभ में युवा की सचिव वर्णाली चक्रबर्ती ने युवा की ओर से पोटका में चलाए जा रहे इट्स माय बॉडी कार्यक्रम की जानकारी दी. जिला बाल कल्याण पदाधिकारी चंचल कुमारी ने गांव स्तर पर गठित बाल अधिकार सुरक्षा समितियों को सक्रिय करने का सुझाव दिया. मौके पर मौजूद पीपल फॉर चेंज के सौविक साहा ने प्रशिक्षण संबंधी सहयोग करने का आश्वासन दिया.झारखंड विकलांग वहीं मंच के अरुण कुमार सिंह ने विकलांग बहनों को भी नेटवर्क से जोड़ने का सुझाव दिया.