सरायकेला खरसावां जिला के गमहरिया प्रखंड क्षेत्र के सपड़ा शहरबेड़ा मे शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ महायज्ञ का शुभारंभ किया गया । पवित्र सुवर्णरेखा नदी के दोमुहानी घाट से करीब 1 किलोमीटर तक भ्रमण कर कलशयात्रा निकाला गया। सपड़ा शहरबेड़ा वासी व अखिल विश्व गायत्री द्वारा आयोजित कलशयात्रा मे आसपास के गांवों के 201 महिलाओं ने भाग लिया । कलशयात्रा के बाद पुजा पाठ कर नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ किया गया । वहीं संयोजक ने कह की हमारे सपड़ा शहरबेड़ा में आज कलशयात्रा किया गया और सपड़ा शहरबेड़ा फुटबॉल मैदान मे कलश स्थापना के साथ दो दिवसीय नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ किया गया । उन्होंने कहा कि बृन्दावन के महाराज के श्री मुख से नौ कुंडीय गायत्री कथा व प्रवचन किया जाएगा ।