जमशेदपुर: जमशेदपुर के पटमदा में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा का छत मंडप हो चुकी हैं पूरी तरह जर्जर देखने और सुध लेने वाला कोई नहीं, विधायक और समाजसेवी हर साल करते माल्यार्पण

Spread the love

जमशेदपुर: जमशेदपुर के पटमदा में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा का छत मंडप हो चुकी हैं पूरी तरह जर्जर देखने और सुध लेने वाला कोई नहीं, विधायक और समाजसेवी हर साल करते माल्यार्पण।आम आदमी पार्टी के युवा नेता गणपति करूवा ने राज्य के मुख्यमंत्री से धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा का छत मंडप को जल्द से जल्द ठीक करने और सौन्दर्यीकरण करने का मांग किया हैं…बताया जा रहा है हर साल बिरसा मुंडा के जयंती और पुण्यतिथि के मौके पर पंचायत जनप्रतिनिधि समाजसेवी माल्यार्पण करने के लिए पहुंचते हैं।

रिपोर्ट….बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *