बिरसा नगर के जोन नंबर वन बी के रहने वाले टाटा मोटर्स कर्मी राजन कुमार प्रसाद पर कुछ लोगों ने पिस्टल की बट से हमला किया। इस हमले में राजन प्रसाद के चेहरे और सर पर काफी चोट आई है। उन्हें बचाने पहुंचे उनके भाई सुनील कुमार श्रीवास्तव को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर बिरसानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। राजन कुमार प्रसाद और सुनील कुमार को पुलिस ने इलाज के लिए साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है। घटना गुरुवार देर रात लगभग 11:30 बजे की है। राजन कुमार प्रसाद ने बताया कि उन पर हमला करने वाला रुनू यादव है। राजन ने बताया कि वह दोपहर में स्कूटी से अपने घर जा रहा था। रुनू ने रास्ते में अभी मिट्टी डलवाई है। इसकी वजह से राजन की गाड़ी फिसल गई और राजन को हल्की चोट लगी। इसके बाद राजन ने घर में गाड़ी खड़ी कर बेलचे से मिट्टी रास्ते से हटाने लगा तभी रुनू ने इसका विरोध किया और मारपीट की गई। इसके बाद रुनू 10-12 युवकों के साथ राजन के घर पर आया और पिस्टल की बट से मारकर राजन की जेब में रखा 1800 रुपया मोबाइल, सोने की चेन और घड़ी छीन ली। राजन का आरोप है कि पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन रुनो की तलाशी नहीं ली। कहा जा रहा है कि अगर पुलिस रुनू की तलाशी लेती तो उसके पास से पिस्टल बरामद हो जाती। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।