स्वर्णरेखा परियोजना चांडिल कम्प्लेक्स में पदस्थापित महिला कर्मचारी की गला रेतकर हत्या, अकेले स्वर्णरेखा कॉलोनी में रहती थी कर्मचारी

Spread the love




सरायकेला ज़िले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वर्णरेखा परियोजना के आवासीय कॉलोनी में न्यू स्वर्णरेखा कॉलोनी के सी ब्लॉक के क्वार्टर नंबर 39 की रहने वाली स्वर्णरेखा चांडिल कम्प्लेक्स में पदस्थापित महिला कर्मचारी उषा रानी महतो (20 वर्ष) की हत्या अज्ञात ने गला रेत कर कर दिया है। कालोनी में हुए इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।


उषा रानी महतो को नौकरी मिलने के बाद 2 महीने पहले ही कॉलोनी में आई थी। मृतका की नौकरी अनुकंपा के आधार पर हुई थी। महिला के पिता स्वर्णरेखा में ही पदस्थापित थे, जिनका असमायिक निधन के बाद नौकरी मिली थी। मामले की जानकारी मिलते ही सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है, कि गुरुवार रात्रि 8:00 बजे के आसपास पड़ोस से किसी ने चिल्लाकर शोर मचाना शुरू किया तब जाकर लोगों को पता चला कि महिला की हत्या हुई है। महिला घर पर अकेली रहती थी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की तफ्तीश जारी है। वहीं कॉलोनी में हुए इस हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में लोग आक्रोशित है। लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे है।

बेरहमी से की गई है हत्या, रिश्तेदार ने दी पुलिस को सूचना

इधर मौके पर जांच करने पहुंचे सरायकेला एसडीपीओ हरबिंदर ने बताया कि महिला को बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया है। उसके पैर और हाथ मे भी जले का निशान है। उन्होंने बताया कि हत्या की जानकारी महिला कर्मचारी के रिश्ते में लगने वाले भाई ने पुलिस को दी।

चाकुलिया का रहनेवाला राजेश पर है हत्या का सन्देह

प्रारंभिक जांच में चाकुलिया का रहनेवाला राजेश नामक युवक पर हत्या का संदेह जताया जा रहा है। मृतक युवती के परिजनों की माने तो राजेश ने युवती से कोर्ट मैरिज कर लिया था। लेकिन युवक का व्यवहार देख मृतक युवती उससे डिवॉर्स लेने की कार्रवाई कर रही थी। वहीं उसकी दूसरी जगह शादी तय हो चुकी थी। पुलिस को सन्देह है कि राजेश ने ही युवती की हत्या की है। मृतक के परिजनों की माने तो पहले भी आरोपी मारपीट कर चुका है।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *