पटमदा क्षेत्र के लोग सुख और शांति के लिए शिव- चड़क पूजा का आयोजन अपने घरों में हर साल करते हैं,ताकि क्षेत्र में खुशहाली बना रहे ।
जानकारी देते हुए पूजा करने वाले पुटू महतो ,समाजसेवी गणपति करूवा ने कहा कि हर साल पूजा का आयोजन किया जाता है ताकि क्षेत्र में सुख और शांति हमेशा बना रहे हैं,लोग ईश्वर से कई मन्नत मांगते हैं, वहीं आसपास के क्षेत्र के लोगों को भोजन भी कराया जाता है।
रिपोर्ट..बिनोद केसरी जमशेदपुर