सरायकेला: पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में दस दिवसीय
सब्जी की खेती प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन हुआ। जहां मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित सरायकेला जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक वीरेंद्र कुमार सीट एवं संस्थान के निदेशक निशा रानी किड़ो के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वही प्रमाणपत्र मिलने से सभी प्रशिक्षणार्थी काफी खुश हुए एवं सभी प्रशिक्षणार्थियों ने संस्थान के सभी सदस्यों व अग्रणी बैंक प्रबंधक वीरेंद्र कुमार सीट को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। मौके पर मुख्य रूप से संस्थान के संकाय सदस्य शैलेंद्र गोप, गोविंद कुमार रॉय, संस्थान के कार्यालय सहायक दिलीप आचार्य, इंद्रजीत केवट एवं द्रोपति महतो,
सुरेंद्र महतो एवं सभी छात्राएं उपस्थित थे।