जमशेदपुर: बालू व स्क्रैप व्यवसायी देबू दास की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी पुणा सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में पुलिस द्वारा बताया गया कि देबू दास गोलीकांड में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, आज इस मामले में पुणा सिंह के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर उन्हें जेल भेजा जा रहा है। पुणा सिंह की विकी नंदी बम कांड में भी संलिप्तता थी।