गांव की सरकार को लेकर अधिसूचना जारी हो चुकी है ।उधर चुनाव की प्रक्रिया भी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है। चुनाव आचार संहिता लगते हैं और चुनाव के तारीख के ऐलान होते ही उपायुक्त ने जिले के सभी वीडियो सीओ और बीएलओ सहित संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक शुरू कर दी है। वैसे चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष हो इसको लेकर आज फिर उपायुक्त कार्यालय में बैठक की गई जिसमें उपायुक्त ने जिले के सभी ब्लॉक प्रखंड और पंचायत के अधिकारियों के साथ बैठक की और चुनाव आयोग के आदेशानुसार जो गाइडलाइन राज्य सरकार ने दी है वह अधिकारियों तक शेयर किया गया। साथ ही यह भी कहा गया कि अपने अपने क्षेत्र में और जिन जिन लोगों को जो जिम्मेवारी मिली है। उस को बखूबी निभाए और अभिलंब इसकी सूचना जिला निर्वाचन पदाधिकारी को दें। वैसे अब नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने वाली हैं।वही चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो जिला पुलिस बल को भी तैनात किया जाएगा।