सांगाजाटा के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सरायकेला के एक 23 वर्षीय युवक की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत, दूसरा गंभीर रूप से हुआ घायल टीएमएच रेफर

Spread the love

—– घटना के बाद सरायकेला में शोक की लहर घर में छाया मातम परिवार वालों का रो रो कर है बुरा हाल

—– घर में चारों भाइयों से सबसे छोटा और सबका लाडला था सत्यजीत

(सुमन मोदक) सरायकेला: सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला-चाईबासा मुख्य मार्ग पर सांगाजाटा के समीप बीते मंगलवार की देर रात तकरीबन 12:00 बजे के आस पास हुई एक सड़क दुर्घटना में सरायकेला के एक 23 वर्षीय युवक सत्यजीत साथुआ की ऑन द स्पॉट घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसका एक साथी 21 वर्षीय विशाल कामिला घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सदर अस्पताल सरायकेला में प्राथमिक उपचार के बाद टीएमएच जमशेदपुर के लिए रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सरायकेला बाजार के कालूराम चौक का रहने वाला मृतक सत्यजीत साथुआ उर्फ पवन साथुआ अपने साथी विशाल कामिला के साथ बाइक से अपने रिश्तेदार से मिलकर चाईबासा से वापस अपने घर सरायकेला लौट रहा था। कि इसी दौरान सांगाजाटा के समीप एक अज्ञात वाहन द्वारा पीछे से ठोकर मारने के कारण अनियंत्रित होकर सत्यजीत की बाइक रेलिंग से जोरदार जा टकराई। जिसमें घटनास्थल पर ही सत्यजीत की मौत हो गई। सत्यजीत की मौत की खबर सुनते ही पूरे सरायकेला में शोक की लहर दौड़ पड़ी। वही घर में मातम सा छा गया है पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक सत्यजीत के पिता विद्या साथुआ एक टेंट हाउस चलाते हैं। और सत्यजीत अपने चार भाइयों में सबसे छोटा और घर का लाडला था। सत्यजीत प्राइवेट तौर पर सरायकेला नगर पंचायत में प्रोजेक्ट वर्क के तहत घर का नक्शा बनाने का काम करता था। इसे लेकर झामुमो युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सानंद आचार्य उर्फ टूलु ने घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए प्रयास किए जाने की मांग की है ताकि लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके। वहीं इधर घटना की सूचना मिलने के बाद सरायकेला पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन करने में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *