Jamshedpur: साकची बाजार की समस्याओं के निराकरण के प्रति जुस्को एवं जेएनएसी गंभीर नही, मंटू का प्रशासन पर हमला

Spread the love

जमशेदपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के संरक्षक एवं रिटेल मर्चेंट वेल्फेयर एसोसियेशन साकची के अध्यक्ष हरविंद्र सिंह मंटू ने प्रेस वक्तव्य जारी कर जुसको एवं जमशेदपुर अक्षेस की साकची बाजार के प्रति उदासीन कार्यप्रणाली को घेरा है. मंटू ने कहा की साकची बाजार टाटा कंमाड एरिया में आता है और बाजार के रखरखाव की जिम्मेवारी टाटा स्टील यूटिलिटीस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेस लिमिटेड ( जुसको) के जिम्मे है. लीज एग्रीमेंट के तहत जुसको को बाजार में नागरिक सुविधा प्रदान करनी है लेकिन जुसको बाजार के प्रति उदासीन रवैया अख्तियार किए हुए. बाजार की मूलभूत समस्याओ के निराकरण के लिए जुसको के अधिकारी गंभीर नहीं हैं. कई सड़के टूटी हुई है, शौचालय खस्ताहाल है, बाजार में अधिकांश स्ट्रीट लाइट खराब है, नालों पर ढक्कन नहीं है. इस सभी समस्याओ के निराकरण के लिए जुसको को कई बार शिकायत कि गई है लेकिन कोई कार्य आज तक प्रारंभ नहीं हुआ. बाजार के अंदर दुकानों की स्तिथि खस्ताहाल है और आए दिन आगजनी की घटना घटती है लेकिन दुकानों को पक्का, आधुनिक बनाने की अनुमती नहीं मिलती है. दुकानदार सरकार को सभी तरह के टैक्स और जुसको को दुकान का रेंट भुगतान करने के बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. श्री मंटू ने कहा की बहुत जल्द साकची बाजार के व्यापारियों के साथ जिला के उपायुक्त से मिलकर बाजार की समस्याओं को दुर करने और बाजार को विकसीत करने की मांग करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *