चांडिल। श्री श्री 108 खेलाई चंडी बजरंग दल अखाड़ा कॉलेज मोड़ चांडिल के तत्वावधान मे रामनवमी के अवसर पर महाआरती सह भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बजरंग दल अखाड़ा के अध्यक्ष संजय चौधरी, समाजसेवीका पुनम देवी सहित कई लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया। बजरंगबली के भजन से पूरे मंदिर परिसर सहित आसपास का वातावरण राममय हो गया और उपस्थित भक्त जय श्री राम का नारा लगाते हुए भजन संध्या का आनंद लिया। इस वर्ष अयोध्या राम मंदीर के तर्ज पर बना राम दरबार का स्वरुप मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा ।