चांडिल। विगत कुछ दिनों पुर्व चांडिल प्रखंड क्षेत्र के मुख्य होटल निवासी धर्मेंद्र सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। सोमवार को चांडिल के जिला परिषद सदस्य सह झामुमो नेता ओमप्रकाश लायेक मृतक के परिजनों से मिले एवं दुख संतप्त परिवार का ढांढस बंधाया। उन्होंने परिजन को आर्थिक मदद देने के साथ सरकारी लाभ दिलवाने का भी भरोसा दिलाया। इस मौके पर प्रकाश मार्डी, चंदन गुप्ता, शिव शंकर लायेक उपस्थित थे।