जमशेदपुर में राम नवमी को लेकर पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. जगह जगह बैरिकेडिंग को गई है. इधर पुलिस को रैश ड्राइविंग करने वाले मुंह चिढ़ाते नजर आ रहे है. युवक सड़क पर रैश ड्राइविंग कर रहे है. साकची के ओल्ड कोर्ट चौक के पास रैश ड्राइविंग कर रहे दो बाइक सवार को पुलिस ने पकड़ा और दो चार डंडे जड़ दिए. पुलिस को देख अन्य युवक फरार हो गए. पुलिस ने दोनो बाइक को भी जब्त कर लिया है. सभी युवक पुराना कोर्ट के पास से लगातार रैश ड्राइविंग कर रहे थे. पुलिस ने उन्हे पकड़ने की भी कोशिश की थी पर वह मौके देखकर तेजी से भाग जा रहे थे. अंत में पुलिस ने किसी तरह उन्हे पकड़ लिया. फिलहाल पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है.