देवघर रोप वे दुर्घटना पर राज्य के स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मामले की सम्पूर्ण जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी, यह समय राजनीति का नहीं बल्कि पीड़ितों को सहायता पहुँचाने का है, राज्य सरकार केंद्र सरकार, इंडियन आर्मी और इंडियन एयर फोर्स के मदद से राहत कार्य कर रही है, हमारी प्राथमिकता लोगो की जान बचाने की है, NDRF की टीम भी बचाव कार्य में लगी है।घायलों को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं लोहरदग्गा में रामनवमी पर्व के दौरान हुए हिंसक झड़प के मामले में उन्होंने कहा कि ये तमाम उपद्रवी है जो हर त्योहार में उपद्रव करते है जबकि भगवान श्री राम सभी के आदर्श है , इस मामले की भी सम्पूर्ण जांच होगी और दोषियों पर कड़ी करवाई की जाएगी ।