बुंडू: रामनवमी पर बुंडू में निकला शोभा यात्रा, विधायक ने किया सम्मानित

Spread the love


रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू

रामनवमी पर बुंडू में रविवार शाम विभिन्न संघों द्वारा महावीरी झंडे के साथ भब्य शोभा यात्रायें निकाली गाईं। बजरंग दल, महावीर मंदिर, नीलगिरीटोली महावीर मंदिर आदि लाठी संघों द्वारा ताशा पार्टी के साथ आकर्षक झांकियां भी निकाली गईं। लाठी खेल के साथ तलवारवाजी एवं कई अन्य करतब उस्तादों द्वारा शोभा यात्राओं के दौरान किया गया। शोभा यात्राओं के दर्शनार्थ बुंडूवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी। शोभा यात्राओं के गुजरने वाले पथों पर विभिन्न संघठनों द्वारा जगह-जगह स्टॉल लगाकर गुड़-चना, पानी, शरबत आदि पेय पदार्थों का वितरण भी किया गया। सुभाष चौक में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, बुंडू नगर शाखा एवं यंग बॉयज संगठन द्वारा लोगों के सहायतार्थ स्टॉल लगाए गए। काली मंदिर चौक में लाठी संघों एवं उस्तादों का स्वागत विधायक विकास कुमार मुंडा द्वारा पगड़ी पहनाकर व तलवार भेंठ कर किया गया। बुंडू नगरपंचायत जनप्रतिनिधियों द्वारा लाठी संघों एवं उस्तादों का स्वागत सुभाष चौक में किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *