जिले के डीसी अरवा राजकमल ने रामनवमी को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कर जिले के विभिन्न पदाधिकारियों को दिए विशेष दिशा निदेश

Spread the love

रामनवमी खुशियों को बांटने की त्यौहार हैं, इसे सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनायें सभी : डीसी अरवा राजकमल

(सुमन मोदक) सरायकेला: रामनवमी-2022 से सम्बंधित वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आज जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में की गयी। बैठक में जिले के सभी समितियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि रामनवमी खुशियों को बांटने की त्यौहार है, इसे सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाना चाहिए। शांति और सुव्यवस्था हम सब के हाथ है, हम सब मिलकर इसे सफल बनाये। इस दौरान स्वास्थ्य संबंधित दिशा निर्देश देते हुए उपायुक्त ने सिविल सर्जन को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी सामुदायिक केंद्रों में रामनवमी पूजा के दौरान चौबीसों घंटे चिकित्सीय सुविधा जैसे एम्बुलेंस, अस्पताल कर्मियों की संख्या, तथा आदित्यपुर एवं गम्हरिया जैसे बहु आबादी क्षेत्र में स्पेशल टीम गठित कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराये जाने का निदेश दिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि सभी लोगों की जिम्मेवारी है कि जिला में शांतिपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण तरीके से रामनवमी का त्यौहार संपन्न करायें। इस दौरान बिजली विभाग को दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान बिजली काट दी जाएगी ताकि किसी भी तरह की खतरा या हताहत की स्थिति ना हो इस संबंध में उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी थाना प्रभारी बिजली विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए बैठक कर इसे बेहतर तरीके से सम्पन करें। उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार के गाईडलाइन के अनुरूप ही जुलुस निकाले उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने धार्मिक जुलूस के लिए जो गाईडलाइन जारी की है उसके अनुसार ही समितियां अपना जुलूस निकालें। एक टोली में अधिकतम सौ व्यक्तियों से अधिक ना हो। शाम छह बजे तक जुलूस का समापन कर दें। जुलूस में कोई भी पूर्व रिकॉर्डेड गाना या डीजे नहीं बजायें। जुलूस निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार ही निकालें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *