टाटा मोटर्स के सहयोग से संचालित सामाजिक संस्था मानसी क्लब की ओर से इस साल शहर के अलग- अलग सामाजिक संस्थाओं द्वारा नॉमिनेट किए गए विभिन्न स्कूलों के 99 छात्र- छात्राओं के बीच स्कॉलरशिप का वितरण किया गया. बता दे कि निर्धन और गरीब छात्राओं की शिक्षा एवं थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के इलाज में मानसी क्लब हर साल सहयोग करती है. इस साल कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों को भी इस अभियान में शामिल किया गया है. टाटा मोटर्स के सहयोग से चलने वाली सामाजिक संस्था मानसी क्लब का स्थापना 1997 में किया गया था. तब से लेकर आज तक संस्था हर साल जरूरतमंद बच्चों के बीच स्कॉलरशिप का वितरण कर रही है. क्लब के सदस्यों ने बताया कि इसके लिए प्रक्रिया होती है, जिसमें पूरी पारदर्शिता बरती जाती है. शहर में काम करने वाली सामाजिक संस्थाओं द्वारा प्राप्त आवेदनों की गंभीरता से जांच कर जरूरतमंदों तक इसका लाभ पहुंचाया जाता है.