जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत झंडा चौक स्थित फैशन वर्ल्ड नामक कपड़े की दुकान में बुधवार को शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. इसके बाद बाजार में अफरा तफरी मच गई. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग को बुझाने के प्रयास में जुट गई हैं. समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.