पीएमएस से इलाज करवाने के बाद वह गम्हरिया के रामचंद्रपुर स्थित अपने घर वापस आई थी जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। अपने पीछे वे दो पुत्र, एक पुत्री समेत भरापूरा परिवार छोड़ गई। उनके निधन की सूचना पाकर ज़िप सदस्य सुधीर महतो, झामुमो नेता अमृत महतो, जगदीश महतो, मंगल मांझी, पिंटू महतो, सपन महतो, दीपक नायक, गोपाल महतो, बीटी दास, निरंजन महतो , अमीन मंडल समेत कई शुभचिंतक उनके आवास पहुँचकर उनका अंतिम दर्शन कर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।

