सरकार के परिवहन एवं कल्याण मंत्री चंपाई सोरेन के तवियत खराब होने के सुचना मिलते ही टाटा मैंन हस्पताल (TMH) में मिलने पहुंचे झामुमो पूर्वी सिंहभूम जिला के पूर्व जिला सचिव लालटु महतो, नगर के पूर्व नगर सचिव गोपाल महतो, धनाई मुर्मू, पिंटू रजक, सोनू आदि झामुमो कार्यकर्ता
झामुमो नेता गोपाल महतो ने कहा की माननीय झारखण्ड सरकार के मंत्री चंपाई सोरेन बिना आराम किये लगातार क्षेत्र में जनता के सेवा में लगे रहते है, अपना पूरा समय जनता के विच रहकर जनता के बारे में सोचते रहते है, अपना शरीर को को बिना आराम दिए लगातार क्षेत्र में भ्रमण करने के कारण कमजोरी लग रहा, डॉक्टर ने उन्हें कुछ दिन आराम करने की सल्हा दिए है,