आज दिनांक 30 मार्च 2022 दिन बुधवार को विश्व हिन्दू परिषद का एक प्रेस वार्ता होटल दयाल साक्ची जमशेदपुर में हुई, वार्ता को सम्बोधित कर विश्व हिन्दू परिषद के मंन्त्री चंदन चौबे ने कहा की हिन्दू जागरण मंच संघ का इकाई है और विश्व हिन्दू परिषद ने यह निर्णय लिया है की संघ अपने अनुषंगी इकाई हिन्दू जागरण मंच के साथ हरिजन स्कूल मैदान भालूबासा से सुभाष मैदान साक्ची तक नव वर्ष यात्रा निकालेगी, विश्व हिन्दू परिषद के सभी अनुसंघी इकाई हिन्दू जागरण मंच के साथ यात्रा में भाग लेंगी साथ ही शहर के जितने भी हिंदूवादी विचार धारा के लोग है उनसभी लोगो का आह्वान करती है और स्वागत करती है ,साथ ही चौबे ने यह भी कहा कि विश्व हिन्दू परिषद किसी भी वैसे संगठन के साथ खड़ी नही है जो संघ का आयाम नही है समाज मे कुछ लोग दिग्भर्मित कर परिषद के सदस्यों को दिग्भर्मित कर रहे है इसलिए वैसे लोग से भी आग्रह है की हिन्दू जागरण मंच के द्वारा निकाली जा रही शोभा यात्रा में शामिल हो और हिन्दू एकता का परिचय दे ।
उक्त अवसर पर हिन्दू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष बलबीर मण्डल ने कार्यक्रम को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि नगर सज्जा की जिम्मेदारी सनातन उत्सव समिति,व्यवस्था विभाग की जिम्मेदारी हिन्दू पीठ, सुरक्षा व्यवस्था की जिमेदारी ब्राह्मण युवा शक्ति संघ, विद्युत सज्जा और ध्वनि विस्तारक यंत्र दुर्गा फैन्स क्लब सड़क सुरक्षा की जिम्मेदारी श्रीराम सेना और जमशेदपुर टाइगर क्लब को दी जाती है ,यात्रा में मेडिकल व्यवस्था के लिये नव भारत सेवा शक्ति को जिम्मेदारी दी गई है यात्रा में लगभग 10 हजार लोगों से भी ज्यादा हिन्दू भक्त शामिल होंगे जो ऐतिहासिक होगा महिलाओं के लिये विशेष व्यवस्था की गई है शहर में युवाओ के जोश और एकजुटता को देखते हुए झांकी ढोल नगाड़े के साथ साथ ध्वनि यंत्र व्यवस्था की गई है ।
प्रेस वार्ता में बिश्व हिन्दू परिषद के मंत्री चन्दन चौबे,प्रचार प्रसार प्रमुख सुभाष चटर्जी,साकची नगर मंत्री चन्दन दास , हिन्दू जागरण मंच के अध्यक्ष बलबीर मण्डल,सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह, क्षत्रिय महासभा से दिनेश सिंह,नव भारत सेवा शक्ति से शैलेश सिंह,पप्पू उपाध्याय,वीर सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।