जमशेदपुर के बड़ा गोविन्दपुर खकडी पाड़ा में माँ शीतला पूजा बड़े धूम- धाम से मनाया गया,क्षेत्र के सुख और शांति के लिए किया गया कामना।
वहीं पूजा कमिटियों ने कहा कि पिछले 2 साल से कोरोना काल के कारण पूजा नही हो रही थी लेकिन इस बार प्रसासन से छूट मिलने के कारण हर उल्लास के साथ माँ शीतला पूजा बड़े धूम धाम से मनाया गया और क्षेत्र की सुख और शांति के लिए कामना किया गया।
*रिपोर्ट…बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*