जमशेदपुर : सद्गुरु सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान जमशेदपुर की ओर से आगामी 1 अप्रैल 22 को स्थानीय मोतीलाल नेहरू पब्लिक ऑडिटोरियम में आध्यात्मिक प्रवचन पर कार्यक्रम आयोजित है. इसमें अध्यात्म पिपासुओं की जिज्ञासा विहंगम योगी संत आचार्य श्री स्वतंत्रदेव जी महाराज की अमृतवाणी से तृप्त होगी. साथ ही मौके पर विहंगम योग सद्गुरु पद के उत्तराधिकारी श्री विज्ञानदेव जी महाराज की संगीतमय दिव्य वाणी का लाभ जिज्ञासु उठा सकेंगे. इस मौके पर अन्य आगत संतों के प्रवचन, भजनादि भी सुनने को मिलेंगे.गौरतलब है कि कोविड-19 की बंदिशों के कारण विगत दो वर्ष तक संस्थान की ओर से यहां कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ है. सदगुरु के नगर आगमन को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह है. जानकारी देते हुए जमशेदपुर सदाफलदेव विहंगम योग संत समाज के सह संयोजक नागेंद्र शर्मा ने बताया कि स्वतंत्र देव महाराज एवं विज्ञानदेव महाराज का शहर में आगामी 30 मार्च को आगमन होगा. 1 अप्रैल को यहां कार्यक्रम के पश्चात दूसरे दिन 2 अप्रैल को चकधरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. प्रेस वार्ता में जमशेदपुर सदाफलदेव विहंगम योग संत समाज के संयोजक चन्द्रशेखर सिंह, सह संयोजक नागेन्द्र शर्मा, जिला युवा पदाधिकारी देवेश शर्मा, घनश्याम गोयल, एनके सिह, विजेन्द्र मुन्ना गुप्ता आदि मौजूद रहे.