
अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और नकद 30 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी दुकानदार को अगले दिन, यानी 12 अक्टूबर की सुबह मिली, जिसके बाद उन्होंने उलीडीह थाना पुलिस को सूचना दी।भुक्तभोगी राकेश कुमार, जो राजेंद्र नगर, कुंवर सिंह रोड के निवासी हैं, ने बताया कि उनकी दुकान ‘एफ वर्ड’ नाम से चलती है। उनके अनुसार, रात के समय दुकान बंद कर वे घर चले गए थे, लेकिन सुबह पहुंचने पर देखा कि ताला टूटा हुआ है और दराज में रखे 30 हजार रुपये गायब हैं। उन्होंने बताया कि दुकान में और भी सामान मौजूद था, लेकिन चोरों ने नकदी के अलावा कुछ नहीं लिया।सूचना मिलते ही उलीडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने भुक्तभोगी के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके।पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि चोरी केवल नकदी की हुई है। हालांकि, यह जांच का विषय है कि दुकान में रातभर इतनी बड़ी राशि क्यों छोड़ी गई थी। पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है और शीघ्र ही मामले के उद्भेदन का दावा किया है।