जमशेदपुर के सालदोहा गांव से सटे डिमना लेक में एक व्यक्ति का सर और धड़ से अलग अलग मिला ,सर धड़ मिलने से क्षेत्र में सनसनी मची हुई है,किसी ने हत्या कर बॉडी को डिमना लेक में फेंक भागा है,एक कटारी चप्पल और गमछा घटना स्थल से मिली,शव की पहचान अभी तक नहीं हो सका है,पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी,बोड़ाम थाना क्षेत्र की घटना।