भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति, रांची ,लायंस क्लब चाईबासा एवं लायंस क्लब चाईबासा लावण्या की टीम के द्वारा समाहरणालय सभागार में उपायुक्त, उप विकास आयुक्त एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी की उपस्थिति मै एमओयू हस्ताक्षर हुआ|
तीनों संस्थाओं तथा जिला प्रशासन के बीच कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण केंद्र के लिए पुराने अनुमंडल कार्यालय की जगह को केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए सहमति प्रदान की गई| आज के इस कार्यक्रम में भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति की ओर से चेयरमैन श्री ललित केडिया जी तथा लायंस क्लब जमशेदपुर टाटा नगर से पूर्व जिला पाल रजनीश कुमार,लायन संजय पांडे ,लायन साकेत नंदी ,लायन सुब्रतो डे ,लायन संजीव कुमार ,लायन कमल चौधरी तथा लायंस क्लब चाईबासा से लायन पंकज भलोतीया, लायन सचिन अग्रवाल एवं लायन कुणाल सराफ तथा लायंस क्लब चाईबासा लावण्या से शालिनी सराफ,लायन श्वेता प्रकाश लायन पिंकी अग्रवाल तथा लायन नम्रता प्रकाश उपस्थित थी।
Mou में उपायुक्त,उपविकास आयुक्त, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, श्री ललित केडिया जी, पंकज भालोतिया एवं शलिनी सराफ ने हस्ताक्षर किया।
केंद्र में हर माह कि 24 तारीख से 30 तारीख तक निशुल्क कृतिम अंग प्रदान की जाएगी साथ ही साथ इस केंद्र का उद्घाटन 2 मई को होना सुनिश्चित हुआ है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्री बेस बिरुली जी का भी अहम योगदान रहा।