(सुमन मोदक)सरायकेला: सरायकेला जिले में सड़क हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला कांड्रा मुख्य मार्ग पर डीसी ऑफिस के समीप गुरुवार सुबह लगभग 7:30 बजे एक आयरन लदा ट्रक और एक बल्कर ट्रक के बीच आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई थी। जिसमें ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना की मिली जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या OD 09 W- 1986 ओडिशा के बड़बिल के जोड़ा से आयरन रोड लेकर आ रहा था कि सरायकेला थाना अंतर्गत गौरांडीह जिला मुख्यालय के समीप कांड्रा की ओर से विपरीत दिशा से आ रही बल्कर गाड़ी संख्या JH10 OR- 7682 के बीच सीधी टक्कर हो गई जिससे ट्रक बाएं तरफ खेत में घुस गई जबकि बल्कर गाड़ी दायीं तरफ पलट गई. घटना में ट्रक चालक 45 वर्षीय मुजाहिद खान पूरी तरह से घायल हो गया है जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने उसे इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया। वहीं मुजाहिद खान की स्थिति थोड़ी गंभीर बताई जा रही है बताया जा रहा है कि ट्रक चालक को झपकी आने के कारण से यह हादसा हुआ है वही मामले की जानकारी मिलते ही सरायकेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गाड़ियों को जप्त करते हुए बल्कर के ड्राइवर सरफराज अहमद को हिरासत में ले लिया है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुट गई।