जमशेदपुर में ब्रम्हर्षि विकास मंच एमजीएम मंडल के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जहां शहर के कई गरमान्य अतिथियों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान मंच से जुड़े तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे, होली के गीतों में यहां सभी सराबोर नजर आए, आयोजकों के अनुसार इस तरह के अनुष्ठान के माध्यम से समाज के तमाम लोगों के बीच एकजुटता बढ़ती है वहीं समाज के कमजोर वर्ग के लोगों की समस्याओं का भी समाधान निकालने का प्रयास किया जाता है।