बालू व स्क्रैप व्यवसायी देबू दास को तीन गोली मारी, हालत नाजुक, टीएमएच में इलाजरत
गुरुवार की सुबह लगभग 8.15 बजे बालू कारोबारी सह स्क्रैप व्यापारी देबू दास को बदमाशों ने गोली मार दी. देबू की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उसका टीएमएच में इलाज चल रहा है. सरायकेला-खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में सुबह टाटा- कांड्रा मार्ग पर स्थित खोसला धर्म कांटा के समीप बदमाशों ने कारोबारी देबू दास को तीन गोली मारी. उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. सूत्रों के अनुसार देबू दास की रास्ते में ही मौत हो चुकी है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मामले की जानकारी मिलते ही आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए हैं.बताया जा रहा है कि देबू दास सुबह कुछ काम से बाइक से कहीं गया था. वहां से लौटते समय धर्म कांटा के पास बदमाशों ने गोली मार दी. घटना के समय आस-पास सड़क पर कोई नहीं था. इसलिए बदमाशों की संख्या का पता नहीं चल पाया है. गोली की आवाज सुनकर लोग बाहर निकले तो देबू को खून से लथपथ गिरा हुआ देखा. गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. देबू दास का आपराधिक इतिहास रहा है और वह किसी राजनीतिक पार्टी से भी जुड़ा बताया जा रहा है. मामले को गैंगवार से भी जोड़कर देखा जा रहा है.