KODERMA: कोडरमा जिले में अज्ञात अपराधियों द्वारा बैंक व पोस्ट ऑफिस में पैसे निकालने/जमा करने गए लोगों से पैसा खुदरा कराने की बात बोलकर धोखे से ठगी की घटना की जा रही थी, जिसका उद्भेदन पुलिस द्वारा करते हुए 01 अभियुक्त को ₹1,02,000, 01 मोटरसाइकिल एवं 01 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस अंतर्राज्यीय गिरोह के अन्य अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है। इन सभी अपराधियों का अन्य राज्यों में भी अपराधिक इतिहास रहा है।
