जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत जवाहर नगर रोड नंबर 13 में पुलिस ने छापेमारी कर दो युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस दोनो को गिरफ्तार कर थाने के गई जहां दोनो से पूछताछ की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक जवाहर नगर मे हथियार बेचने के उद्देश्य से आए है. इसके बाद पुलिस ने एक टीम का गठन कर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान दो लोगों लोगों को हिरासत में लिया गया है. मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि दोनो को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.