चाण्डिल।चौका थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एन.एच.33 पर चौका में थाना से महज 200मीटर दुरी पर तालाब के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से सरस्वती शिशु मंदिर खुँटी के सहायक शिक्षक विरेन कुमार प्रमाणिक की दर्दनाक मौत हो गई।घटना मंगलवार सुबह 6 बजे की है।आनन फानन में शिक्षक को गंभीर अवस्था में चाण्डिल स्थित अनुमंडल अस्पताल लाया गया,जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया कर दिया।मृत शिक्षक के एकलौते पुत्र है जिसका नाम नरेश प्रमाणिक है जो चाण्डिल में रहकर पढ़ाई करता है।बताया जा रहा है कि शिक्षक विरेन कुमार प्रमाणिक चाण्डिल से वापस चौका लौट रहा था।इतने में चौका गाँव के समीप अज्ञात वाहन ने चपेट में लिया।मृतक शिक्षक को पोस्टमार्टम के लिये सरायकेला स्थित सदर अस्पताल भेज दिया।