*भूमि संरक्षण विभाग ने प्रमुख नाम योजना बोर्ड में लगाया साथ साथ ग्राम प्रधान मुखिया का भी
पटमदा प्रमुख पूर्णिमा पॉंवरी के शिलापट पर नाम नही रहने से प्रमुख हुई नाराज, बीते बगत ज्ञापन दीया था * आज योजना बोर्ड परिणाम आज योजना बोर्ड पर नाम अंकित किया
पटमदा प्रमुख पूर्णिमा पॉंवरी ने कहा कि एक आदिवासी महिला जन प्रतिनिधि को अपमान करने का काम जमशेदपुर भूमि संरक्षण विभाग ने किया हैं ,जहाँ पटमदा प्रखण्ड के उड़िया पंचायत के गांव गेडु वाला में सरकारी तालाब का जीर्णोद्धार होना हैं ? लेकिन आज शिलापट में सभी का नाम दिया गया हैं लेकिन प्रमुख ,मुखिया और ग्राम प्रधान का नाम नही दिया गया हैं जो अपमानित करने का काम किया गया था आज सभी जनप्रतिनिधि का नाम अंकित किया गया योजना बोर्ड में नाम दीया गया , आप नेता गणपति करवा, प्रमुख प्रतिनिधि मंसाराम पावरी ,पुटु लाल महातो , आदी मौजूद थे