जमशेदपुर में कव्वाली थाना अंतर्गत चौकड़ी गांव जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। मार्केट में बंसी सरदार नामक व्यक्ति को उसके भतीजा ने गोली मारकर घायल कर दिया सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस। स्थानीय लोग और पुलिस घायल को लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे। मौके पर घायल बंसी सरदार ने बताया बीते दिनों से बड़ा भाई के साथ जमीन विवाद चल रहा था। पूर्व में जान से मारने का धमकी भी दिया था। रविवार को बता बाकी के बाद भतीजा पीछे से गोली चला दिया। गोली छाती के दाने और लगा। प्रधान पुलिस घटना की जांच कर रही है।