कमेटी वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वधान में कदमा आंध्र एसोसिएशन स्कूल के समक्ष मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

Spread the love

झारखंड तेलुगू सेना नामक संस्था के द्वारा तेलुगु समाज को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। रविवार को तेलुगु कमेटी वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वधान में कदमा आंध्र एसोसिएशन स्कूल के समक्ष मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में समाज के ही 6 टीम भाग लिए। एक दिवसीय टूर्नामेंट में 10 ओवर का मैच खेला गया। पहला मैच एलडीएल और एबीके टीम के बीच एडीएल 102 रन बनाकर विजय हुआ। वही दूसरा मैच ईबीएस और बीबीएस के बीच ईबीएस ने 99 रन बनाकर जीता। तीसरा मैच एबीके समाजम 5 विकेट नुकसान कर 10 ओवर में 96 रन बनाया जबकि झारखंड श्रीवारी सेवा दल ने 9.1 ओवर में 100 रन बनाकर जिता। फिलहाल तीनों जीते हुए टीम अगले रविवार को फाइनल में खेलेंगे। झारखंड तेलुगु सेना के अध्यक्ष एजे धर्माराव ने बताया समाज के युवाओं प्रतिभा को निखारने के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 6 टीम भाग लिया। सेमीफाइनल में तीन टीम आया है। अगले रविवार को फाइनल होगा। जीतने वाले टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया तेलुगु समाज को एकत्रित करने के लिए झारखंड तेलुगु सेना लगातार प्रयास कर रहे हैं ताकि समाज में एकजुटता बने रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *